सब रिश्तों से बड़ी होती है दोस्ती ,
दोस्तों को जोड़ने वाली कड़ी होती है दोस्ती ,
सब रिश्तों से बड़ी होती है दोस्ती ,
सारा दिन साथ मिल अपनी ही धुन में गाते हैं ,
दोस्तों के बिना रात भी बड़ी मुश्किल से काट पाते हैं ,
अगले दिन फिर मिलकर नही PLANNING बनाते हैं ,
COLLEGE में आधी छुट्टी से पहले ही LUNCH PARTY मनाते हैं ,
वो भी क्या दिन होते है
जब गुलकंद सी मिट्ठी होती है दोस्ती ,
सब रिश्तों से बड़ी होती है दोस्ती ,
कभी CLASSES BUNK कर PARTY करने जाते हैं ,
TEACHERS से बचने के लाखों बहाने आते हैं ,
DESK को ढोलक समझ ज़ोर -ज़ोर से बजाते हैं,
अपने ही शब्दों में नए गाने बनाते हैं ,
उस वक़्त बारिश की फुहार सी होती है दोस्ती ,
सब रिश्तों से बड़ी होती है दोस्ती। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,MEENU TARGOTRA,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
for my all friends...............
ReplyDelete